कोविड-19 फंड में 5 लाख दान करने वाले वरुण धधानिया अपनी दूल्हन के साथ. (फाइल फोटो)
कोविड-19 (COVID-19) से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) के एक मंदिर में शनिवार को अनोखा विवाह हुआ. दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदारों की उपस्थिति के बिना विवाह किया गया.
जयपुर. कोविड-19 (COVID-19) से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) के एक मंदिर में शनिवार को अनोखा विवाह हुआ. दूल्हा और दुल्हन के रिश्तेदारों की उपस्थिति के बिना विवाह किया गया. दूल्हे वरुण धधानिया कहते हैं, ‘मेरे दादा बीमार हैं और चाहते थे कि विवाह लॉकडाउन से पहले तय की गई तारीख पर ही किया जाए. विवाह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नॉर्म्स का पालन किया गया.’
Rajasthan: Wedding performed without attendance of relatives of groom &bride at a temple in Jodhpur. “My grandfather is ill & wanted the wedding to be performed on the date fixed before the lockdown. Social distancing norms followed during the wedding,”says groom Varun Dhadhania. pic.twitter.com/P9fu9rIR8e
— ANI (@ANI) April 25, 2020
दूल्हा वरुण धधनिया ने कहा, ‘हमारे रिश्तेदारों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी देखी. इसके अलावा, हमने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष में 4 लाख रुपए और राजस्थान सीएम कोविड फंड में 1.01 लाख रुपए का दान दिया.’
Our relatives witnessed the wedding through video conferencing. Also, we have donated Rs 4 lakh to PM National Relief Fund & Rs 1.01 lakh to Rajasthan CM Covid Fund: Varun Dhadhania, the groom https://t.co/1LxNppgSS2
— ANI (@ANI) April 25, 2020
राजस्थान में 2061 पहुंचे संक्रमण के मामले
राजस्थान में कोरोना (COVID-19) पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2061 तक पहुंच गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार सुबह एक महिला की मौत हो गई है. बता दें, प्रदेश में कोरोना से अब 33 लोगों की मौत (Death) दर्ज की जा चुकी है. शनिवार सुबह से अब तक 27 नये पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. साथ ही अब तक राज्य में 493 केस पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. जबकि 198 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के रामगंज इलाके की 65 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गई. कोरोना वायरस से संक्रमित इस महिला को 23 अप्रैल को यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह ह्रदय संबंधी रोग से भी पीड़ित थी. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद 33 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढे़ं –
COVID-19: दिल्ली में 111 नए मामले सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 2625 पहुंचा
COVID-19: CRPF के 47 क्वारंटाइन जवानों में से 15 और पॉजिटिव, 24 जवान संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 25, 2020, 11:44 PM IST
[ad_2]