पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
(सांकेतिक तस्वीर)
तीन आरोपियों, कमल खारवाल, लखन रायगर और ऋषिकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं एक हेड कांस्टेबल लाल चंद को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा ने बताया कि महिला ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर तीन आरोपियों, कमल खारवाल, लखन रायगर और ऋषिकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं एक हेड कांस्टेबल लाल चंद को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. महिला का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज किया गया है. महिला जयपुर में किराए के मकान में रहती है.
महिला ने सवाई माधोपुर पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह दौसा जेल में अपने बेटे से मिलने गई थी, जो 2015 में जयपुर में एक गैंगरेप और POCSO मामले में आरोपी है. पुलिस को बताया लॉकडाउन के कारण वह सवाई माधोपुर में एक महीने से अधिक समय से अटकी हुई है. जबकि महिला भी गैंगरेप-POCSO मामले में भी आरोपी थी, लेकिन उसे मार्च 2019 में बरी कर दिया गया था.
सवाई माधोपुर के एसपी सुधीर चौधरी ने बताया, “महिला के बेटे को कोरोना वायरस के कारण जयपुर की जेल से दौसा स्थानांतरित कर दिया गया था. महिला पिछले एक महीने से जिले में घूम रही थी. वहीं 23 अप्रैल को जब वह गांव में पहुंची तो उसके बारे में बीट कांस्टेबल ने हेड कांस्टेबल को सूचित किया.
एसपी ने कहा कि लगभग 40 लोगों की मौजूदगी में हेड कॉन्स्टेबल ने यह निर्णय लिया कि महिला को दो सरकारी शिक्षकों और ग्रामीणों के स्थानीय स्कूल में रुकने की व्यवस्था की जाए. लेकिन स्कूल के शिक्षक रात होते ही घर को निकल गए जिसके बाद तीन पुरुषों ने महिला के साथ बलात्कार किया.
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में हेड कांस्टेबल को लापरवाही करने के चलते निलंबित कर दिया गया है क्योंकि प्रथम दृष्टया उसे बहुत सोझ बूझ के साथ निर्णय लेना चाहिए था… या तो एक महिला कांस्टेबल या (स्थानीय) महिला को उसके साथ रहने के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए थी. चौधरी ने स्कूल के शिक्षकों पर भी मामले को लापरवाही से लेने का आरोप लगाया.
राजस्थान में स्कूली बच्चों का मिड-डे मील बनेगा जरुरतमंदों का निवाला
Lockdown: डीए के एरियर पर चल सकती है कटौती की कैंची, गहलोत लेंगे अंतिम निर्णय
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 26, 2020, 7:16 AM IST
[ad_2]