
न्यायिक कार्य के दौरान मौजूद रहने वाले ये अधिकारी जजों के साथ मिलकर काम करते हैं.
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के एक अधिकारी खतरनाक कोरोना वायरस (Corona Update) से संक्रमित हो गया है. वह न्यायिक कार्य के दौरान जजों के साथ काम करते थे.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. पूरे प्रदेश में 22 मार्च से बंद लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
नहीं खुलेंगे मॉल्स और मार्केट कॉम्पलेक्स
लॉकडाउन का एक महीना पूरा होने पर केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात छूट का दायरा बढ़ाया. केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, हॉटस्पॉट के बाहर सभी दुकानें खुलेंगी, लेकिन मॉल्स और मार्केट कॉम्पलेक्स नहीं खुल सकेंगे. इस नई गाइडलाइन का राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अध्ययन कर रही है. इस पर सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. माना जा रहा है कि राजस्थान में कोराना के हॉटस्पॉट बने राजधानी जयपुर में भी अभी व्यवस्थाओं में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. सीएम के स्तर पर इसका फैसला होने के बाद ही जयपुर जिला प्रशासन इस मामले में आगे कदम बढ़ाएगा.बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2141 तक पहुंच चुकी है. शनिवार सुबह एक महिला की इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी. प्रदेश में कोरोना से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जयपुर के रामगंज इलाके की 65 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गई. कोरोना वायरस से संक्रमित इस महिला को 23 अप्रैल को यहां के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस महिला के ह्रदय संबंधी रोग से भी पीड़ित होने की जानकारी मिली. अधिकारी के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के बाद 33 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए रणनीति की जरूरत: अशोक गहलोत
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 26, 2020, 9:06 AM IST
[ad_2]
Source link
What’s up everybody, here every one is sharing these kinds of
know-how, thus it’s nice to read this weblog, and
I used to pay a visit this web site daily.
very best casino online
casino
las vegas casino gambling
I would like to thank you for the efforts you hae put in writing this site.
I am hoping tto check out the same high-grade blog posts ftom you in the futue as well.
In truth, your creative writing abilities has encouraged me to get my own site now 😉
Here is my site: website