ITI NCVT SCVT Full Form क्या हैं और कितने Type के Course होते हैं

ITI NCVT SCVT Full Form क्या हैं और कितने Type के Course होते हैं
Share to social

ITI full form हैं Industrial Training Institute और हिंदी में इसे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं इसमें engineering और non engineering में ट्रेनिंग की जाती है जिसमें अलग-अलग ट्रेड आईटीआई होती है  और यह अलग-अलग ट्रेड के अनुसार समयावधि होती है जिसमें 6 महीने से लेकर 2 साल तक अलग-अलग trade की अलग-अलग समय होता है

आईटीआई करने के बाद आप सरकारी नौकरी लग सकते हो सरकारी विभाग के अनुसार भर्तीया निकलती हैं अलग-अलग विभाग में आईटीआई ट्रेड के अनुसार नौकरियां निकलती रहती है
भारतीय रेलवे में आईटीआई वालो की समय -समय पर बहुत भर्तीया निकलती रहती हैं जिसमे रेलवे नियमानुसार भर्ती करता हैं

इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर में लिमिटेड कंपनियां आईटीआई की उम्मीदवारों की भर्ती समय-समय पर की जाती है आईटीआई किया हुआ उम्मीदवार अपना खुद का अपनी आईटीआई ट्रेड के अनुसार काम भी कर सकता है

Full form of ITI  या  ITI ka full form

 

ITI-  Industrial Training Institute  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

I-  Industrial   औद्योगिक

T- Traning   प्रशिक्षण

I- Institute   संस्थान

आईटीआई ITI Certificate कितने Type का होता हैं ?

 

आईटीआई certificate दो टाइप के होते हैं एक होता है NCVT और एक होता है SCVT इनमे मुख्य अंतर यह है कि NCVT certificate राष्ट्रीय स्तर का होता है और SCVT certificate राज्य स्तर का होता हैं
जिस आईटीआई की या उद्योग प्रशिक्षण संस्थान की मान्यता NCVTकी होती है वहां से आईटीआई करने वालों को एनसीवीटी सर्टिफिकेट दिया जाता है और जिस आईटीआई की मान्यता SCVT की होती है उनको SCVT certificate दिया जाता है

NCVT Full Form या Full Form Of NCVT

NCVT  full form होता हैं   National Council of Vocational Training. होता हैं और हिंदी में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद कहते हैं

जिस आईटीआई की मान्यता राष्ट्रीय स्तर  की होती हैं वहा से आईटीआई करने वाले को ncvt का certificate मिलता हैं जो की रास्ट्रय का होता हैं

SCVT Full Form या Full Form Of SCVT

scvt का full form होता हैं state council for vocational training जिसे हिंदी में राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण समिति कहते हैं

जिस आईटीआई की मान्यता SCVT की होती है वहां से आईटीआई करने वाले को SCVT का सर्टिफिकेट दिया जाता है जो कि एक राज्यस्तरीय सर्टिफिकेट होता है

ITI में Admission कब होता हैं और कैसे होता हैं  ?

 

आईटीआई में admossion की प्रक्रिया जून से start हो जाती है जो जून में फॉर्म भरे जाते हैं जुलाई में उसकी मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और अगस्त में करीबन एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो जाती हैं

iti में एडमिशन आठवीं और दसवीं क्लास के मेरिट किए अनुसार होता है ट्रेड के अनुसार कोई Trade आठवीं पास के लिए होती है तथा कोई Trade 10वीं पास की है आठवीं और दसवीं की अंको की मेरिट के अनुसार अनुसार एडमिशन होता है

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण में सभी जिलों की की अलग-अलग मेरिट list बनती है home district  वालों को पहले वरीयता दी जाती है उसके बाद दूसरे district वालो को मेरिट list में जोड़ा जाता है

  ITI में कोनसे Course या Trade होते हैं

10 वीं के बाद ITI Course   ITI Courses after 10th

दसवीं क्लास के बाद आईटीआई कोर्स जिसमें 2 साल, 1 साल और एक कोर्स 3 साल का भी होता है तो यहां पर निम्नलिखित लिस्ट में दसवीं क्लास के बाद जो आईटीआई के कोर्स होते हैं उनकी लिस्ट दी गई है

Name of the CourseStreamDuration
Tool & Die Maker EngineeringEngineering3 years
Draughtsman (Mechanical) EngineeringEngineering2 years
Diesel Mechanic EngineeringEngineering1 year
Draughtsman (Civil) EngineeringEngineering2 years
Pump OperatorEngineering1 year
Fitter EngineeringEngineering2 years
Motor Driving-cum-Mechanic EngineeringEngineering1 year
Turner EngineeringEngineering2 years
Dress MakingNon-engineering1 year
Manufacture Foot WearNon-engineering1 year
Information Technology & E.S.M. EngineeringEngineering2 years
Secretarial PracticeNon-engineering1 year
Machinist EngineeringEngineering1 year
Hair & Skin CareNon-engineering1 year
Refrigeration EngineeringEngineering2 years
Fruit & Vegetable ProcessingNon-engineering1 year
Mech. Instrument EngineeringEngineering2 years
Bleaching & Dyeing Calico PrintNon-engineering1 year
Electrician EngineeringEngineering2 years
Letter Press Machine MenderNon-engineering1 year
Commercial ArtNon-engineering1 year
Leather Goods MakerNon-engineering1 year
Mechanic Motor Vehicle EngineeringEngineering2 years
Hand CompositorNon-engineering1 year
Mechanic Radio & T.V. EngineeringEngineering2 years
Mechanic Electronics EngineeringEngineering2 years
Surveyor EngineeringEngineering2 years
Foundry Man EngineeringEngineering1 year
Sheet Metal Worker EngineeringEngineering1 year

आठवीं क्लास के बाद आईटीआई Course     ITI Courses after 8th

 

आठवीं क्लास के बाद ITICourse जिसमें 1 साल और 2 साल के एक कोर्स होते हैं जो इस प्रकार निम्नलिखित हैं

Name of the CourseStreamDuration
The weaving of Fancy FabricNon-engineering1 year
Wireman EngineeringEngineering2 years
Cutting & SewingNon-engineering1 year
Pattern Maker EngineeringEngineering2 years
Plumber EngineeringEngineering1 year
Welder (Gas & Electric) EngineeringEngineering1 year
Book BinderNon-engineering1 year
Carpenter EngineeringEngineering1 year
Embroidery & Needle WorkerNon-engineering1 year
Mechanic TractorNon-engineering1 year

ITI Course के लिए फीस

ITI Courseके लिए Goverment College  में फीस ₹ 2000 से लेकर ₹ 10000 तक है वही जबकि Private ITI Course में फीस थोड़ी ज्यादा है यदि उसे 30000 से लेकर 90000 तक लगती है

Goverment और Private College में अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति भी ITI Course के लिए  मिलती है

 

आईटीआई Course करने के बाद जॉब

 

आईटीआई Course करने के बाद सरकारी नौकरी

ITI कोर्स करने के बाद ITI Trade के अनुसार अलग-अलग सरकारी विभाग में समय-समय पर विज्ञप्ति निकलती रहती है और इन Department में  ITI Trade के अनुसार भर्ती होती है यह भर्तियां राज्य सरकार, केंद्र सरकार के द्वारा समय-समय पर होती रहती है

ITI Course करने के बाद सरकारी नौकरी में सबसे ज्यादा रेलवे विभाग में होती है भारतीय रेलवे में ITI Trade के अनुसार लगभग सभीITI Trade के लिए अलग-अलग बोर्ड की भर्ती निकलती रहती है बहुत बड़ी हजारों की संख्या में भर्तियां हर साल भारतीय रेलवे बोर्ड में ITI वालो के लिए होती है

इसके अलावा भारतीय नवरत्न कंपनियां जैसे डीआरडीओ और भारत सरकार के उपकरण में उन्हें भी समय-समय पर आईटीआई कोर्स वालों के लिए सरकारी नौकरियां निकलती रहती है

Navratna Companies इनमे भी ITI वालो के लिए भर्ती होती हैं

 

14 केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (Central Public Sector Enterprises) की सूची

  • container Corporation of India Limited
  • Bharat Electronics Limited (BEL)
  • Engineers India Limited (EIL)
  • Hindustan Aeronautics Limited (HAL)
  • Mahanagar Telephone Nigam Limited (MTNL)
  • National Aluminium Company (NALCO)
  • National Buildings Construction Corporation (NBCC)
  • NationalMineral  Development  Corporation  (NMDC)
  • NLC India Limited (NLCIL)
  • Oil India Limited (OIL)
  • Power Finance Corporation (PFC)
  • Rashtriya Ispat Nigam Limited (RINL)
  • Rural Electrification Corporation (REC)
  • Shipping Corporation of India (SCI) Central Public Sector Enterprises

ITI वालो के लिए Private Job

ITI Course करने के बाद प्राइवेट जॉब की बात करें तो कुछ MNC Company हैं जो बहुत अच्छीSalary पर नौकरी देती है जिसमें बड़ी-बड़ी Limeted Company है जैसे HERO LTD,Maruti ,  महिंद्रा कंपनी है जो कि ITI वालों को Permanet job देते हैं और उसके साथी उसको एक अच्छी खासी वेतन भी मिलती है

लेकिन MNC ( multinational corporation )   लिमिटेड कंपनियों की बात करें तो 50000 to 90000 ITI  वालों को SalaryPrivate Company देती है

ITI करने के बाद अपना खुद का काम करना

ITI Trade में कुछ ऐसी Trade होती है जिनमें से ITI  करने के बाद अपना खुद का बिजनेस है या कुछ छोटा व्यापार किया जा सकता है

जैसे बात करें इलेक्ट्रिशियन की तो वह की दुकान  सकता हैं

ITI Trade wireman की बात करें तो वायरमैन में ITI करने के बाद वायरमैन के Tender ले सकता है प्राइवेट बिल्डिंग में या शॉप में मॉल में वायरिंग कर सकता है

टर्नर की बात करें तो ट्राई करने के बाद जा सकता है अपना खुद का काम स्टार्ट कर सकता है

इस प्रकार से अपना खुद का काम किया जा सक

इस Post के बारे में 

ITI Full Form  साथ में ITI के बारे में थोड़ी सी जानकारी देने की कोशिश करी है उम्मीद करता हू

कि यह जानकारी आपके लिए कुछ फायदेमंद हो

हमारे teligram चैनल पर जुड़ने के लिए        क्लिक करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: