
इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2141 हो गई है. (सांकेतिक फोटो)
Rajasthan Covid-19 Update: अजमेर में 11, हनुमानगढ़ (Hanumangarh) और झालावाड़ में एक-एक, जोधपुर में 15, जयपुर में 7, कोटा में 3 और नागौर में 20 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज सामने आए हैं.
जयपुर. राजस्थान के अलग-अलग जिलों में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 58 नए मामले सामने आए हैं. राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इनमें से अजमेर में 11, हनुमानगढ़ (Hanumangarh) और झालावाड़ में एक-एक, जोधपुर में 15, जयपुर में 7, कोटा में 3 और नागौर में 20 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2141 हो गई है. राज्य में अब तक इस संक्रमण से 35 लोगों की मौत हो चुकी है.
उधर राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के एक अधिकारी के खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिली है. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट को 3 मई तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शनिवार को कोर्ट बंद करने का निर्णय लिया गया. बताया जा रहा है कि न्यायिक कार्य के दौरान मौजूद रहने वाला यह अधिकारी जजों के साथ काम करते हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है.
58 new #COVID19 positive cases reported in Rajasthan today so far- 11 in Ajmer, 1 each in Hanumagarh and Jhalawar,15 in Jodhpur, 7 in Jaipur, 3 in Kota and 20 in Nagaur. The total number of positive cases in the state stands at 2141: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/YQWN2Bxvzw
— ANI (@ANI) April 26, 2020
सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. पूरे प्रदेश में 22 मार्च से बंद लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
खतरनाक वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी
गौरतलब है कि शनिवार सुबह एक महिला की इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से मौत हो गई थी. प्रदेश में कोरोना से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जयपुर के रामगंज इलाके की 65 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गई. कोरोना वायरस से संक्रमित इस महिला को 23 अप्रैल को यहां के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस महिला के ह्रदय संबंधी रोग से भी पीड़ित होने की जानकारी मिली. अधिकारी के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के बाद 33 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें-
Lockdown: परदेसियों को सताई माटी की याद, आना चाहते हैं ‘अपनों के पास’
राजस्थान में स्कूली बच्चों का मिड-डे मील बनेगा जरुरतमंदों का निवाला
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जयपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 26, 2020, 9:50 AM IST
[ad_2]