Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2021 राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में विद्यालयों महाविद्यालय तथा तकनीकी महाविद्यालयों में अध्ययन कार्य सुचारू रूप से जारी रहे इसके लिए सरकार विद्या संबल योजना शुरू की गई है |
इस योजना के द्वारा इन शिक्षण संस्थाओं में अस्थाई रूप से शिक्षकों तथा प्रोफेसरों को इस योजना के तहत नियुक्त किया जाएगा इस योजना की संपूर्ण जानकारी मैं इस पोस्ट के माध्यम से दे रहा हूं, लेकिन आपको इसके ऑफिशल नोटिफिकेशन भी अच्छी तरह से अध्ययन कर लेना चाहिए यदि आप विद्या संबल योजना में योग्यता रखते हैं तो Apply कर सकते है|
विद्यालय/ प्रशिक्षण संस्थान हेतु मानदेय
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2021
तृतीय श्रेणी शिक्षक के लिए मानदेय– इस योजना में क्लास 1 से लेकर आठवीं तक पढ़ाने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक को प्रति घंटे rs.300 और अधिकतम ₹21000 हर महीने के हिसाब से दिया जाएगा
द्वितीय श्रेणी शिक्षक को मिलने वाला– इस योजना में क्लास 9वी से दसवीं तक पढ़ाने वाले शिक्षक को द्वितीय श्रेणी शिक्षक की श्रेणी में आता है जिसको इस योजना के अनुसार ₹350 प्रति घंटे या 25000 अधिकतम हर महीने के हिसाब से दिया जाएगा |
प्रथम श्रेणी शिक्षक– के लिए मिलने वाला मानदेय- इस योजना में प्रथम श्रेणी के शिक्षकों को जो कि क्लास 11 और 12के शिक्षक के लिए उसको प्रति घंटा ₹400 तथा अधिकतम ₹30000 हर महीने के हिसाब से दिया जाएगा
प्रयोगशाला सहायक – को मिलने वाला मानदेय- इस योजना के अनुसार प्रयोगशाला सहायक को ₹300 प्रति घंटा या अधिकतम ₹21000 हर महीने के मिलेगा
विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय/ तकनीकी महाविद्यालय/ पॉलिटेक्निक कॉलेज/ के लिए मिलने वाला मानदेय
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2021
सहायक आचार्य– इस योजना के अनुसार सहायक आचार्य को ₹800 प्रति घंटा तथा अधिकतम हर महीने ₹45000 मिलेंगे |
सह आचार्य -इस योजना के अनुसार शहर आचार्य को ₹1000 प्रति घंटा तथा अधिकतम हर महीने ₹52000 मिलेंगे|
आचार्य– इस योजना के अनुसार आचार्य को प्रति घंटा 1200 तथा अधिकतम हर महीने ₹60000 मिलेंगे|
यह सभी पद गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करेंगे तथा विभाग में इनकी नियुक्ति होगी वहां पर स्थाई नियुक्ति होने पर इनको वहां से यह पद छोड़ना पड़ेगा |
Official Website- Click Here
Official Notification- Rajasthan Vidya Sambal Yojana