SDM Full Form In Hindi जानिए ये क्या होता कैसे बनते हैं और क्या कार्य होते हैं

SDM Full Form In Hindi
Share to social

SDM Full Form In Hindi क्या होता कैसे बनते हैं, और क्या कार्य होते हैं आज आपको मैं इस पोस्ट में पूरी Detials एसडीएम के बारे में देने वाला हूँ एसडीएम एक प्रशासनिक पद है और यह प्रत्येक तहसील में एक पद होता है तहसील के सभी प्रशासनिक काम का मुख्य अधिकारी एसडीम होता हैं और SDM को उप जिला कलेक्टर भी कहते हैं

SDM Full-Form –  Sab Divisional  Magistrate

Full Form of SDM – Sab Divisional  Magistrate

SDM Full-form in Hindi -उप प्रभागीय न्यायाधीश 

SDM क्या होता है

जिस प्रकार जिले में DM( District magistrate) होता हैं ठीक उस प्रकार से तहसील में SDM( Sab Divisional  Magistrate )होता हैं जिस प्रकार से जिले के अंदर मुख्य प्रशासनिक जिला कलेक्टर होता है ठीक उसी प्रकार से तहसील के अंदर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम होता है जिसे उप जिला कलेक्टर कहते हैं

SDM कैसे बना जाता है

SDM बनने के लिए जरूरत होती है एक दृढ़ इच्छाशक्ति की और कड़ी मेहनत की और लगातार पढ़ाई करने की जरूरत होती है SDM एक प्रशासनिक Post है इसलिए इसकी परीक्षा तो निश्चित तौर पर कठिन होती है

और यह परीक्षा तीन चरणों से होकर गुजरती है इसमें पहली होती है प्री परीक्षा उसके बाद में मेंस होता है और  last होता है Interview इस प्रकार तीन चरणों में होकर गुजरना पड़ता है

तो इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है काफी मेहनत की जरूरत होती है और साथ ही साथ काफी धैर्य रखना पड़ता है जब जाकर एसडीएम बन पाते हैं

SDM के लिए योग्यता

योग्यता की बात करें तो इसके लिए किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए इसकी परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाती है राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल इस की भर्ती निकलती है

जो कि राज्य के अनुसार अलग राज्य के राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा इसकी भर्ती निकाली जाती है

सुविधा और वेतन
SDM अधिकारी को वेतन Grade Pe  के अनुसार, न्यूनतम वेतन 53,100 रुपए और 67,700 रुपये तथा अधिकतम 1,03,314 रुपये प्रति महीने प्राप्त होता है ।

एसडीएम तहसील का मुख्य कार्यकारी प्रशासनिक अधिकारी होता है इसलिए इनके सुविधा और वेतन बताएं काफी अच्छे होते हैं सुविधा के अनुसार एसडीएम को एक गाड़ी मिलती है एसडीएम को गाड़ी के साथ गाड़ी का एक Driver मिलता है

SDM के कार्य क्षेत्र

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते एसडीएम का कार्य की जिम्मेदारी भी उतनी ज्यादा होती है तहसील का मुख्य कार्यकारी अधिकारी होने के नाते एसडीएम के पास काम की बहुत जिम्मेदारी होती है

प्रशासनिक(Administration )एवं न्यायिक(Judicial) कार्य,क्षेत्रीय विवादों का निपटारा, आपदा प्रबंधन , राजस्व कार्यों में भूमि रिकॉर्ड का रखरखाव, राजस्व मामलों का संचालन , सीमांकन और अतिक्रमण से निपटना ,. सार्वजनिक भूमि का संरक्षण, भू-पंजीकरण,. चुनाव आधारित का,. विवाह पंजीकरण, OBC, SC/ ST और जन्म एवं निवास प्रमाण पत्र

SDM कैसे बने
जो SDM बनने की इच्छा रखते, हैं तथा जो SDM बनने का सपना देखते हैं ,और जो सपने में अपने आप को एक अधिकारी मानते हैं, उन सबको मैं कहूंगा कि आप जरूर एसडीएम एक प्रशासनिक अधिकारी बन सकते हैं आप दृढ़ इच्छाशक्ति से अपनी लगन मेहनत से लक्ष्य की ओर नजर रखते हुए लगातार मेहनत करिए पढ़ाई करते रहिए आप जरूर सफल होंगे

बनने के बाद मान सम्मान

यह प्रशासनिक पद आप जब हासिल कर लेते हैं तो आपका आपकी सोसाइटी,में आपके परिवार में ,आपके गांव में, आपके जिले, में आपके मोहल्ले, में आपका मान सम्मान बहुत होता है आपको एक अधिकारी की नजर से लोग देखते हैं

आप गांव का, जिले का और नाम रोशन करते हैं इसलिए आप इसमें एसडीएम की वेतन सैलरी हो जो सुविधा है उसके ज्यादा कई गुना आपका मान-सम्मान रहेगा एसडीएम को मान-सम्मान जितना मिलता है वास्तव में वह उसका हकदार होता हैं

अब आपको पता लग गया होगा की SDM Full Form फुल फॉर्म क्या होती है इस Post के माध्यम से आपको बताने की कोशिश करें SDM क्या कार्य होते हैं, एसडीएम कौन बनता है ,कैसे बनते हैं, छोटी सी जानकारी आपको बताने की कोशिश करी है उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी

यदि आप जानना चाहते हो की ITI Full Form  क्या हैं तो आप यंहा से जान सकते हो

अन्य किसी सरकारी नौकरी के लिए आप यंहा से जान सकते हो

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: