Akal Dvi Putri Yojana माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा शुरू की गई एक राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021 द्वारा योजना के लिए फॉर्म शुरू हो गए हैं जिसकी फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 24 जून 2021 है |
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने तथा महिला शक्ति को सशक्तिकरण करने के लिए बोर्ड द्वारा शुरू की गई यह योजना है, जिसमें राज्य स्तर तथा जिला स्तर पर एक निश्चित कट ऑफ तक के आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के लिए किन बालिकाओं को लाभ मिलेगा
राजस्थान के जिन परिवार में एक मात्र पुत्री, है या दो पुत्रियां हैं, तथा जिन परिवार में तीन पुत्रियां हैं जिसमें से दो पुत्रियां जुड़वा है, वह परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है
इन बालिकाओं की मेरिट लिस्ट बनेगी जो राज्य स्तर और जिला स्तर पर रहेगी वह बालिका इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है
फॉर्म की अंतिम दिनांक 24 jun 2021
स्कॉलरशिप पुरस्कार राशि राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021
राज्य स्तरीय पुरस्कार
राजस्थान राज्य जिला राज्य स्तरीय निश्चित मेरिट लाने की मेरिट से अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को माध्यमिक शिक्षा के लिए ₹31000 और उच्च माध्यमिक के लिए ₹51000 राशि दी जाएगी |
जिला स्तरीय पुरस्कार राशि
जिला स्तर पर बालिका ने फॉर्म भरा है और जो निश्चित मेरिट लिस्ट बनेगी उस मेरे लिस्ट से या मेरिट या ऊपर अंक लाने वाली बालिकाओं को यह राशि दी जाएगी
जिन बालिकाओं को इसके लिए जो राशि दी जाएगी वह उनके Acount में यह राशि हस्तांतरित की जाएगी |
आवेदन कैसे करना है
योजना में आवेदन करने के लिए निर्धारित आवेदन पत्र है जो कि यहां नीचे लिंक दिया गया वहां से डाउनलोड किया जा सकता है वह निर्धारित आवेदन पत्र में संपूर्ण जानकारी भरनी है तथा आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगाने हैं
जिस विद्यालय से बालिका ने यह परीक्षा पास करी है उस विद्यालय के संस्था प्रधान से अग्रेषित करवाने के बाद डाक द्वारा यह आवेदन सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर, के नाम प्रेषित करना है
आवश्यक दस्तावेज राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021
- माता पिता की तरफ से संतान संबंधित शपथ पत्र बनवाना है जो कि ₹50 के नॉन जुडिशल स्टांप पर जो नोटरी होना चाहिए
- संबंधित स्कूल के संस्था प्रधान का अनुशंसा चाचा पत्र बनाना होगा तथा जो विद्यार्थी सहपाठी है उनके लिए पत्र जनप्रतिनिधि से बनवाना होगा
- परिवार की राशन कार्ड की फोटो प्रति
- आधार कार्ड
- बोर्ड की अंक तालिका
- बालिका के नाम से जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक की पासबुक की प्रति या फिर केंसिल चेक
महत्वपूर्ण लिंक राजस्थान एकल द्वि पुत्री योजना 2021
CutOff – Click Here
Download Application Form – Click Here