Thursday, December 4, 2025
HomeImportantBaba Ka Dhaba वीडियो वायरल और बदली किस्मत जाने पूरी कहानी

Baba Ka Dhaba वीडियो वायरल और बदली किस्मत जाने पूरी कहानी

Spread the love

Baba Ka Dhaba बाबा का डाबा दिल्ली के मालवीय नगर में एक बुजुर्ग दंपत्ति अपनी एक छोटी सी दुकान पर खाना बनाने का काम करते हैं।

अभी कोरोना काल में और लोक डाउन के बाद इनकी दुकान पर बहुत ही कम ग्राहक ग्राहक आनेलगदो-तीन दिन पहले एक सज्जन ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
बस वही वीडियो जिस दंपति की किस्मत बदलने वाला था।

रातो रात वीडियो वायरल हो गया लोगों ने वह वीडियो देखा वीडियो के अंदर बुजुर्ग दंपत्ति 80 वर्ष के हैं
और बहुत ही मायूस होकर बता रहे हैं की अभी हमारे ढाबे पे कोई खाने खाना नहीं आता।

हम जितना खाना बनाते हैं उसका आधा भी नहीं बिकता और बच जाता है यह बताते हुए बुजुर्ग दंपति आंखों में

आंसू निकल जाते।

वह सजन जो वीडियो बना रहे वह इस 80 वर्षीय दंपति को ढांढस बंधाता है और बोलता है कि सब कुछ सही हो

जाएगा मानो उस समय वही भगवान बोल रहा हो।

खुशी दिन वीडियो वायरल होने के बाद Baba Ka Dhaba पर भीड़ लगने लगी लोग दूर-दूर से खाना खाने के लिए आने लगे।

और लंबी लंबी कतार लगने लगी बाबा की ढाबे के चारों तरफ लोग ही लोग का जमावड़ा हो गया।

वीडियो सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रहा बहुत सारी न्यूज़ चैनल वालों ने इस खबर को अपने

न्यूज़ चैनल पर भी दिखा दिया।

हुआ यह कि baba ka dhaba को रातों-रात किस्मत बदल गई और बाबा बहुत खुश हो नजर आने कगे
बाबा ने उस सज्जन का बहुत-बहुत शुक्रिया कहा।

बाबा को जो भी पूछने जाता है बाबा बताते हैं कि उस सज्जन ने हमारी जिंदगी बदल दी हमारी किस्मत बदल दी

इतना ही नहीं हुआ हर कोई बाबा की दुकान के पास में आकर पोस्टर लगाने लगा यहां तक कि

जोमैटो जो होम डिलीवरी करती है ।
खाना उसने भी बाबा का Baba Ka Dhaba को अपने ऑनलाइन खाने के ऑर्डर में लिस्टेड कर दिया।

 

बदला हुआ Baba Ka Dhaba

 

बाबा की ऐसी किस्मत बदली की लोगो का जमावड़ा लग गया भरी भीड़ लग गई मीडिया वाले आने लगे चैनल वाले

आने लगे टीवी वाले आने वाले गए ।

बड़े-बड़े लोग आने लगे जो लोग यहां से जाने लगे वह रुक रुक के बाबा का फोटो बना रहे हैं कोई

वीडियो बना रहे हैं ।
कोई Baba Ka Dhaba के ऊपर अपनी एडवर्टाइजमेंट के लिए पोस्टर लगा रहे हैं

कोई कुछ लगा रहे कोई कुछ कर रहा है बाबा बहुत खुश नजर आ रहे हैं बाबा के चारों तरफ

बाबा नजर ही नहीं आ रहे हैं ।

और चारों तरफ लोगों का हुजूम लगा हुआ है और बाबा खाना बनाने में मस्त है ।

खाना बनाते बनाते ही रहते हैं लोगों के इतने हैं की बाबा अब पुरे दिन कहना बनाने में रहते हैं और
अब तो ऐसे लग रहा की बाबा का ढाबा को अब और कर्मचारी लगाने पड़ेंगे।

फिर दो-तीन दिन के घटनाक्रम के बाद हंसी वर्षीय बुजुर्ग दंपति बहुत खुश है नजर आने लगे

वहीं दिल्ली की जनता भी बहुत मदद करने के लिए आगे आई दूर-दूर से लोग बाबा के ढाबा पर खाना खाने आ

जो मोटो कंपनी नहीं हुई बाबा के डाबा को अपनी कंपनी पर रजिस्टर्ड कर दिया।

जो भी जाता है वह Baba Ka Dhaba पर रुकता है फोटो खींचता है अभी बाबा का ढाबा है जो बिल्कुल बदला बदला

अब तो यह हो गया है कि जो भी सोच रहा है कि मैं दिल्ली जाऊंगा तो एक बार बाबा के ढाबे।

पर जरूर जा कर आऊंगा यह कहने लगे।

इंसानियत अभी जिंदा है लोगों ने बाबा के प्रति इतना प्रेम और मदद करी है तो जरूर उनका भी अच्छा ही होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular