BSF Constable Recruitment 2022 | बीएसएफ कॉन्स्टेबल की कुल 2788 पदों पर बंपर भर्ती

Share to social

BSF Constable Recruitment 2022 , BSF Bharti 2022 ,BSF Constable Tradesman Recruitment 2022 बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2022 अधिसूचना: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने 15 जनवरी से 21 जनवरी 2022 के रोजगार समाचार पत्र में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) (पुरुष और महिला) पदों के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र और इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार 15 जनवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट – rectt.bsf.gov.in पर बीएसएफ सीटी आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

विवरण BSF Constable Recruitment 2022

 

बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2022 विवरण पुरष के लिए महिला

Sr.पद का नाम Cat. Wise PostsTotal
GENEWSOBCSCST
Male Vacancies
1.CT Cobbler400719150788
2.CT Tailor250211070247
3.CT Cook3808920814476897
4.CT Water Carrier213481238343510
5.CT Washer Man14735775524338
6.CT Barber5413301808123
7.CT Sweeper263601459851617
8.CT Carpenter110002000013
9.CT Painter030000000003
10.CT Electrician040000000004
11.CT Draughtsmen010000000001
12.CT Waiter060000000006
13.CT Mali040000000004
TOTAL11512546154202112651

 

बीएसएफ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) भर्ती 2022 विवरण महिला के लिए

Sr.पद का नाम Cat. Wise PostsTotal
UREWSOBCSCST
1CT300003
2CT Tailor200002
3CT Cook262116247
4CT Water Carrier19052127
5CT Washer Man15021018
6CT Barber70007
7CT Sweeper20272233
TOTAL92425115137

 

आवेदन शुल्क:BSF Bharti 2022

 

टेक्निकल हेल्पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क इसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन आते ही उसमें बता दिया जाएगा यहां भी अपडेट कर दिया जाएगा

योग्यता

2000 की दसवीं क्लास पास होने चाहिए तथा साथ में

 

संबंधित ट्रेड में 2 साल का अनुभव होना चाहिए

अथवा

समुद्र ट्रेड में 1 साल का आईटीआई सर्टिफिकेट

अथवा

2 साल का संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा

 

शारीरिक परीक्षण

 

Height : Male =167.5 Cms and Female = 157 Cms

  • Chest( For male only) : 78-83 cm

SC/ ST/ Adivasis

  • Height : Male =162.5 Cms and Female = 155 Cms
  • Chest (For male only) : 76-81 cm

Candidates of Hilly Area

  • Height : Male =165 Cms and Female = 150 Cms
  • Chest( For male only) : 78-83 cm

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए राधिका अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी

आयु की गणना इसके लिए आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से ली जाएगी

चयन प्रक्रिया:

शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
दस्तावेज़ सत्यापन
Trade परीक्षण
लिखित परीक्षा
चिकित्सा परीक्षण

महत्वपूर्ण दिनांक

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि :         15 जनवरी 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:      28  फ़रवरी 2022

महत्वपूर्ण लिंक

 

Apply OnlineClick Here
Detail Notification Linkbsf recuirtment
Admit CardComing Soon
ResultComing Soon
Official Website Click Hire

आवेदन कैसे करें BSF Constable Tradesman Recruitment 2022

निम्नलिखित में जो स्टेप बताए गए हैं उनको फॉलो करें और आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपके पास में ओरिजिनल सभी दस्तावेज होने चाहिए जिसको देखकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना है

इसके बाद आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक ऊपर दिया गया है

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस के होम पेज पर रिक्वायरमेंट ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है

ऑनलाइन आवेदन करें आपको विकल्प देखना और वहां पर आपको पे करना है यहां पर आपको संपूर्ण जानकारी जो पूर्व में दी गई है वह आपको दर्ज करनी है

ऑनलाइन वर्ड के आधार पर आपको इसकी फीस जमा करनी है

BSF Constable Recruitment 2022 भर्ती के लिए FAQ

 

Q.1 बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन में कुल कितने पद हैं ?

Ans.-बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन में कुल 2788 पद है जिसमें पुरुषों के लिए 2651 तथा महिला के लिए 137 पद है

Q.2 ऑनलाइन आवेदन कब  शुरू होने होंगे ?

Ans.-इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से शुरू होंगे तथा 28 फरवरी 2022 तक ऑन लाइन आवेदन लिए जायेंगे

Q.3 क्या इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ?

Ans.- नहीं इसके लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन करना पड़ेगा

Q. क्या शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा ?

Ans.- हां इसके लिए शारीरिक दृष्टि परीक्षण होगा जो कि पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग होगा जिसकी ऊपर विवरण दिया हो गया है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: