Hindi Mahinon Ke Naam | हिंदी महीनों के नाम

Hindi Mahinon Ke Naam | हिंदी महीनों के नाम

Share to social

आजकल बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको Hindi Mahinon Ke Naam हिंदी महीनों के नाम पता नहीं है क्योंकि सारा काम ऑफिशियल काम अंग्रेजी महीनों के अनुसार होता है इसलिए सभी को अंग्रेजी महीनों के नाम  याद रहता है यदि आपको भी हिंदी महीनों के नाम पता नहीं है तो आप इस लेख के माध्यम से पता लग जाएगा कि हिंदी महीना कौन सा होता है और कौन से महीने में कौन सा त्यौहार भी आता है और अंग्रेजी महीने में कौन सा हिंदी महीना आता है

Hindi Mahinon Ke Naam | हिंदी महीनों के नाम

 

1.चैत्र -(मार्च-अप्रैल)

चैत्र मास में हिंदू नव वर्ष माना जाता है और बसंत नवरात्रा इसी महीने में शुरू होते हैं यानी कि  हिंदी महीनों में में पहला महीना होता है जो कि 22 मार्च से लेकर 21 अप्रैल तक रहता है

2.वैशाख (अप्रैल -मई)

हिंदी महीने का दूसरा महीना होता है वैशाख जोकि 21 अप्रैल से लेकर 22 मई तक रहता है बुध पुर्णिमा इसी महीने में मनाई जाती है

3.ज्येष्ठ (मई -जून )

हिंदी महीने का तीसरा महीना होता है जस्ट जोकि 21 मई से लेकर 22 जून तक रहता है

आषाढ़ (जून-जुलाई)

हिंदी महीने का चौथा महीना होता है आषाढ़ जो कि 21 जून से लेकर 22 जुलाई तक रहता है

श्रावण (जुलाई-अगस्त)

हिंदी महीने का पांचवा महीना होता है श्रवण इस महीने हिंदुओं के त्योहार शुरू होते हैं जो कि 22 जुलाई से लेकर 23 अगस्त तक रहता है

भाद्रपद (अगस्त-सितम्बर)

हिंदी महीने का छठा महीना होता है भाद्रपद जो कि 23 अगस्त से लेकर 23 सितम्बर तक रहता है इसी महीने कृष्ण जन्माष्टमी की होती है

आश्विन (सितम्बर-अक्टूबर)

हिंदी महीने का सातवां महीना होता है आश्विन जो कि 23 सितम्बर से लेकर 23अक्टूबर तक रहता है

कार्तिक (अक्टूबर-नवम्बर)

हिंदी महीने का आठवां महीना होता है कार्तिक जो कि 23 अक्टूबर से लेकर 23 नवम्बर तक रहता है

मार्गशीर्ष (नवम्बर-दिसम्बर)

हिंदू महीने का नौवां महीना होता है मार्गशीर्ष जोकि 23 नवम्बर से लेकर 22 दिसम्बर तक रहता है

पौष (दिसम्बर-जनवरी)

हिंदू महीने का दसवां महीना होता है मार्गशीर्ष जोकि 22 दिसम्बर से लेकर 21 जनवरी तक रहता है

माघ (जनवरी-फरवरी)

हिंदू महीने का ग्यारवां महीना होता है मार्गशीर्ष जोकि 2 जनवरी से लेकर 22 फरवरी तक रहता है
फाल्गुन (फरवरी-मार्च))

हिंदू महीने का बारहवां महीना होता है मार्गशीर्ष जोकि 22 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक रहता है

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top
%d bloggers like this: