New Business Ideas In Hindi कम पूंजी लगाकर ये व्यापार किया जा सकता हैं

New Business Ideas In Hindi कम पूंजी लगाकर ये व्यापार किया जा सकता हैं

Share to social

New Business Ideas In Hindi  बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ रही हैं और  नौकरियों में बहुत ज्यादा Competition है, सरकारी नौकरियों में बहुत कम Posts , Vacancy निकलती है और उसके लिए लाखों आवेदन आ जाते हैं, ऐसे में सरकारी नौकरियों में बहुत ज्यादा Competition हो गया है

ऐसे में और कोई सोचता है कि कोई ऐसा ऐसा Business किया जाए जिससे कि बहुत कम लागत है और उसका मुनाफा अच्छा हो तो हमने इस Post के माध्यम से Small Business हैं बताये हैं जिसमें यह बताया गया हैं की इनको कैसे किया जा सकता हैं Business Ideas Hindi

इन Business में लागत बहुत कम हैं और मुनाफा अच्छा खासा कमाया जा सकता है, तो आप जो Business आपको अच्छा लगे वह इसमें से आप आराम से देख कर करने का सोच सकते हैं।

1.Blogging ब्लॉगिंग

 

ब्लॉगिंग एक ऐसा काम है जो कि आप इसको Part Time में भी आराम से कर सकते हैं ब्लॉगिंग करके लोग महीने की लाखों रुपए कमा रहे  हैं, ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कुछ नहीं आपका कुछ थोड़ा बहुत लिखने का शौक होना चाहिए आपको कुछ लिखना आना चाहिए आप जिसे भी विषय पर लिख सकते हो उस Subject पर आपको लिखना आना चाहिए|

Blogging से  कमाई Business Ideas Hindi

ब्लॉगिंग में यदि मैं कमाई की बात करूं तो इससे कमाई कोई लिमिट नहीं है  मेरे दोस्त और  मेरे पास में ऐसे बहुत सारे उदाहरण है जो महीने के दस 5-6 lac rupees /manth  bloging से कमा  रहे हैं तो  बस आपको करना क्या है ब्लॉकिंग कैसे करना है यह सब आपको पता करना है उसके बाद आपको ब्लॉक तैयार करना है

Blog के लिए आप किसी भी डिज़ाइनर या website development से एक ब्लॉग याwebsite बनवा सकते हैं उसके बाद आपको जो आपका पसंदीदा विषय सब्जेक्ट है उस पर आपको हमेशा कुछ लिखता है और post करना है धीरे-धीरे यह  आपकी इनकम स्टार्ट हो जाएगी

जब आपकी website  पर trafic आना लग जाएगा तो उसके बाद आपको इस website  को ,जैसे यूट्यूब को monetization करवाते हैं Same उसी तरीके से website को भी Google Adsense सें monetization करवाना है और उसके बाद में google आप केWebsite पर add चलाएगा और उसी Add  से google आपको इसका पैसा देगा |

investment की बात करें तो कुछ ज्यादा ही नहीं है 10000 के अंदर अंदर का investment है और उसके बाद आप आराम से इसमें काम कर सकते हैं और कमा सकते हैं |

यदि आप ब्लॉगिंग में intersted है और ब्लॉगिंग की संपूर्ण जानकारी चाहते हैं या फिर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट के नीचे जो कमेंट बॉक्स है वहां जाकर आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपकी वेबसाइट बनाने में और ब्लॉगिंग की पूरी जानकारी देंगे

2. Youtube से  कमाना

 

यदि आप किसी Subject  का नॉलेज रखते हैं और आप थोड़ा बहुत अच्छा  बोल लेते हैं आप कोई सी भी language में बोल सकते हैं हिंदी, में इंग्लिश ,में या कोई अन्य  language में भी  चैनल बना सकते हैं

youbube में चैनल बनाने के लिए आपको कुछ नहीं चाहिए शुरुआत में आप यह काम वाम अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं

Youtube में  investment की बात करो तो कोई ज्यादा investement की जरूरत नहीं है शुरुआत में आप अपने मोबाइल से काम करें और उसके बाद में जब लगेगी हां मेरा youtube channel अच्छा चल रहा है तो आप इसके लिए laptop  कैमरा आदि खरीद सकते हैं

यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाएं Business Ideas Hindi

 

youtube पर वीडियो आपको उस सब्जेक्ट का बनाना है जिस सब्जेक्ट का ज्ञान आपको बहुत अच्छा हो जैसे कि मैं आपको उदाहरण के लिए बताऊं कि यदि आप टीचर हैं और आप का सब्जेक्ट है राजनीतिक विज्ञान तो आपको राजनीतिक विज्ञान से संबंधित वीडियो बनाना चाहिए

या यदि आप कोई technology का ज्ञान रखते हैं तो आपको technology का यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर आप अपना वीडियो डाल सकते हैं

 यूट्यूब से पैसे कब आने लगते हैं Business Ideas Hindi

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको थोड़े दिन मेहनत करनी है आपको लगातार youtube चैनल पर वीडियो डालने

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 subscribe और 4000 घंटे watch  time हो जाएगा उसके बाद आप गूगल को यूट्यूब चैनल monetization के लिए अप्लाई कर सकते हो

आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन होने के बाद आपके चैनल पर गूगल ऐड चलाएगा और उसी ऐड का पैसा आपको मिलेगा

 

3. Health Club

 

हर कोई चाहता है कि मैं निरोगी रहूं मुझे किसी प्रकार का कोई रोग नहीं हो और यह कहते हैं कि पहला सुख निरोगी काया

इसलिए आप एक हेल्थ क्लब खोलकर अच्छा स्मॉल बिजनेस शुरू कर सकते हैं

हेल्थ क्लब के में क्या-क्या एक्टिविटी होती है

आपको योगा आता है तो आप योगा करवा सकते हैं, यदि आप फिटनेस ट्रेनर है ,या फिर जिम का नॉलेज, है तो आप जिम का काम कर सकते हैं, आप हेल्थ क्लब खोल सकते हैं

हेल्थ क्लब खोलने के लिए क्या चाहिए

एक ऐसी जगह चाइये जंहा आप ये सब क्र सको इसके लिए आपको एक बड़ा हॉल या ओपन जगह चईये

क्लब के लिए आप सुबह का टाइम और शाम काकर सकते हैं

आजकल लोगों में स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा सचेत है इसलिए लोग इस बिजनेस से और इस काम में बहुत ज्यादा कर रहे हैं

4.Professional Freelancer

 

क्या होता है freelancer Business Ideas Hindi

freelancer कंपनियां एक प्लेस प्लेटफार्म होता है जहां पर बहुत सारे अलग-अलग फील्ड के एक्सपर्ट अपनी सेवा देते हैं वहीं दूसरी ओर बहुत सारे ऐसे कस्टमर या उपभोक्ता होते हैं वहां से वह सेवाएं लेते हैं

freelancer आपको कोई भी काम कर सकते हैं जिस फील्ड का आपको काम आता है उसी फील्ड में आप घर बैठकर freelancer काम कर सकते हैं

बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जहां पर आप अपनी प्रोफाइल सेट कर के वहां से ऑनलाइन काम ले सकते हैं और आप घर से इस काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं

इस तरह से यह प्लेटफार्म में जहां पर कई लोग अपनी सेवाएं भेजते हैं और कई लोग होते हैं जो वहां से सेवाएं खरीदते हैं जैसे उदाहरण के  के लिए मकान का नक्शा बनाना है तो वह बना सकता है

काम करने वाले बहुत सारे ऐसे नक्शे बनाने वाले हैं जहां पर नक्शा बनाते हैं और उसके बदले उनसे वह पैसे ले लेते हैं

जो आप नॉलेज रखते हैं तो आप कंपनियों में जाकर वहां पर अपनी प्रोफाइल  से  काम ले सकते हैं अपने घर पर बैठकर पूरा करके  दे ,उसके बदले में आपको पैसा मिलेगा

 

5.Home Canteen Business

 

आजकल इसका प्रचलन बहुत ज्यादा हो गया है शहरों में जो स्टूडेंट रहते हैं वह अपना खाना ओम कैंटीन से ही मंगवाते हैं

यह बिजनेस से आसानी स किया जा सकता है अपने घर पर अच्छा  ताजा खाना बनाओ और जो  आर्डर लेते हैं वहां पर इनको सप्लाई कर दो

इसके अलावा आजकल ईट फूड की बहुत सारी कंपनी है जो आपके खाने को आपके घर से ले जाएगी और जो कस्टमर है तक पहुंचा देगी

जैसे uber eat , जोमैटो आदि कंपनी है जहां आप अपना रजिस्ट्रेशन करके आप घर से खाना ले जाएगी  और उस खाने को आराम से  कस्टमर ऑर्डर करेगा वह आपके यहां से ले जाएगा

इस तरह से home canteen का बिजनेस है आप आराम से घर से कर सकते हैं

6.Real Estate Agent

 

रियल एस्टेट बिजनेस में आप एजेंट बन के एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं

आजकल शहरों में जो कोई मकान लेना चाहता है, या फिर कोई मकान बेचना चाहता, है वह यह काम एक अच्छे एजेंट के माध्यम से करते हैं

और यह एजेंट है जो दोनों तरफ से अपना कमीशन वसूल करते हैं इस हिसाब से रीयल इस्टेट में एजेंट बनकर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है

Real Estate Agent लिए क्या करना होता है

 

रियल स्टेट बिजनेसमैन बनने के लिए आपको एक छोटा सा अपना ऑफिस लेना है वहां पर अच्छीबैठने की व्यवस्था करनी है, और आप जिस जगह जिससे क्षेत्र या जिस कॉलोनी में यह बिजनेस कर रहे हो उस कॉलोनी का अच्छी जानकारी आपको होनी चाहिए

यह बिजनेस विश्वास के साथ होता है जब आप इसमें अपना कमीशन लेते हैं तो दोनों तरफ से आपको कमीशन मिलता है इसलिए आपको विश्वास के साथ काम करना है यदि आपका विश्वास अच्छा है तो आप की विश्वसनीयता बढ़ेगी जिससे कि ग्राहक आपके पास दौड़ कर आएगा

कमाई की बात करें तो इस बिज़नेस में एक से दो पर्सेंट कमीशन मिलता है

7.Car Wasch Center

 

शहरों में यह बिजनेस बहुत अच्छा कमाई करने वाला है इसके लिए एक छोटा सा सेटअप चाहिए और उसके बाद में आप इस बिजनेस को आसानी से कर सकते

शहरों में आजकल अपनी गाड़ी की वाशिंग है जो वॉशिंग सेंटर पर ही करवाते हैं इसलिए यह बिजनेस आजकल अच्छा खासा बढ़ता जा रहा है इसलिए इसमें आप आसानी से कमाई कर सकते हैं

हालांकि इस बिजनेस के लिए कुछ पैसों की जरूरत पड़ती है इसलिए आप इस बिजनेस के लिए जिला उद्योग केंद्र से या उद्योग आधार से आप लोन लेकर यह काम कर सकते हैं

हालांकि small बिजनेस आता है इसलिए इस बिजनेस में आपको उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवा कर लो आराम से loan मिल जाता है जिससे आप यह काम आसानी से कर सकें

इस बिजनेस के लिए यदि आपको प्रतिदिन 10 कार भी वॉशिंग करते हैं तो भी आप खर्चा निकाल के 1500 से ₹2500 के बीच में कमाई कर सकते हैं

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top
%d bloggers like this: