Friday, December 13, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedRPSC SI Telecom Recruitment 2024 एसआई टेलिकॉम पदों की भर्ती

RPSC SI Telecom Recruitment 2024 एसआई टेलिकॉम पदों की भर्ती

RPSC SI Telecom Recruitment 2024 एसआई टेलिकॉम पदों की भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अजमेर ने सब इंस्पेक्टर-टेलीकॉम के कुल 98 पदों पर वैकेंसी निकाली है। सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम के आवेदन 28 नवंबर 2024 से शुरू होने जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस अंतिम तिथि के अंदर आवेदन कर दें। आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर होगा। हम आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे उपलब्ध करा रहे हैं

SI Telecom Recruitment 2024 का विवरण

 

Recruitment Organization RPSC
Post Name Sub-Inspector (SI)- Telecom
Advt No. 20/2024-25
Vacancies 98
Salary/ Pay Scale L11 Grade pe 4200
Job Location rajasthan
Category
Mode of Apply Online
Last Date Form
Official Website https://rpsc.rajasthan.gov.in/

 

महत्वपूर्ण दिनांक एसआई टेलिकॉम पदों RPSC SI Telecom Recruitment 2024

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि :          28 नवंबर 2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि:         27 दिसंबर 2024

RPSC SI Telecom Recruitment आवेदन शुल्क

 Category                                                         Fees
सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग Rs.                          Rs. 600/-
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिलाओं                    Rs. 400/-

भुगतान का प्रकार online

RPSC SI Telecom Recruitment के लिए Educational Qualification

India or any other degree declared equivalent thereto by law in 1 B.Sc with Physics & Mathematics from a University established by

the Govemment OR 1- B.E/B.Tech or equivalent Degree in Telecommunications/Electronics/Electrical Engineering from a University established by law in India or any other

degree declared equivalent there to by the Government

2. Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture

Note:RPSC SI Telecom Recruitment 2024

1. अभ्यर्थी को वांछित हशैक्षणिक अर्हता (शैक्षणिक योग्यता, अनुभव व आयु इत्यादि) होने पर ही Online आवेदन करना चाहिये तथापि आयोग द्वारा अभ्यर्थी को ऑनलाईन आवेदन पत्र की अनुमत संशोधन तिथि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र को प्रत्याहारित (Withdrawal) करने का विकल्प उपलब्ध होगा।

2. असत्य एवं गलत सूचना के आधार पर आवेदन करना तथा अर्हता नहीं होने पर भी उसे प्रत्याहारित (Withdrawal) नहीं किया जाना भारतीय व्याय संहिता (BNS) की धारा 217 के तहत दण्डनीय अपराध है। ऐसे अभार्थी को कालान्तर में काउन्सलिंग/पात्रता जांच / साक्षात्कार के दौरान अपात्र पाये जाने पर आगामी

एक वर्ष की अवधि के लिए भर्ती परीक्षाओं से विवर्जित (Debar) किया जाएगा।RPSC SI Telecom Recruitment 2024

अर्हता उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक अहंता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुका है या सम्मिलित हो रहा है. ऐसा व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए , किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा। नोट- साक्षात्कार से पूर्व अभिव्यक्ति का आशय साक्षात्कार की प्रक्रिया प्रारम्भ होने की दिनांक (साक्षात्कार का पहला दिन) है।

चयन प्रक्रिया SI Telecom Recruitment 2024

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

आवश्यकता होने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक/उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग/मोडरेशन / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा।

संबंधित सेवा नियम के नियम 23 के अनुसार आयोग द्वारा उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के नाम राज्य सरकार/नियुक्ति प्राधिकारी को अनुशंसित किए जायेंगे जो लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंको के योग के अनुसार मेरिट (Merit) के क्रम में व्यवस्थित होंगे।

परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में यथासमय सूचित किया जायेगा।

परीक्षा यस्तुनिष्ठ रूप में (Offline/Online) ली जायेगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।

लिखित परीक्षा –  RPSC SI Telecom Recruitment 2024 सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम के लिए आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा पूर्णतः ओएमआर बेस पर आधारित होगी।
शारीरिक दक्षता  RPSC SI Telecom Recruitment 2024 परीक्षा (पीईटी) एवं शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) – लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को पदानुसार शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक परीक्षण में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, छाती माप आदि का आयोजन किया जाएगा। शारीरिक परीक्षण में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही आगे के चरण में प्रवेश दिया जाएगा।
साक्षात्कार – RPSC SI Telecom Recruitment 2024  शारीरिक परीक्षण एवं लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार परीक्षण नामित अधिकारियों द्वारा आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार एवं टेस्ट वितरण के पश्चात आप अगले चरण में जा सकेंगे।
दस्तावेज सत्यापन – लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण एवं साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन में सभी मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

RPSC SI Telecom Recruitment 2024

चिकित्सा परीक्षण – RPSC SI Telecom Recruitment 2024 में नौकरी पाने का यह अंतिम चरण है। इस परीक्षा में अभ्यर्थी का चिकित्सा परीक्षण होता है। केवल ऐसे अभ्यर्थियों को ही मेडिकल परीक्षण में अंतिम चयन सूची में शामिल किया जाता है।

RPSC SI Telecom Recruitment के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here.
Official Website Click Here

 

आवेदन कैसे करें RPSC SI Telecom Recruitment 2024

1. उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाईन

आवेदन-पत्र भरने के सम्बना में दिये गये दिशा-निर्देशों (Instructions for Applicants), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवें। तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants) विज्ञापन का ही भाग/ हिस्सा माना जायेगा।

2.अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर  में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा

3.अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड/ पैन कार्ड/बोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

 

Join Telegram https://t.me/sarkarinaukriwale
Admit Card Coming Soon
 Result  Coming Soon

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular