Rajasthan Public Service Commission (RPSC) राजस्थान लोक सेवा आयोग राज्य के लिए वही काम करता है जो केंद्रीय सेवाओं के लिए यूपीएससी करता है यूपीएससी भारत के संविधान के द्वारा स्थापित एक निकाय है जो भारत सरकार के लोक सेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का संचालन करती है उसी प्रकार से Rpsc राज्य के प्रशासन को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कुशल अधिकारियों व कर्मचारियों का चयन करना व उनकी पदोन्नति करना होता हैं
सविधान के भाग 14 अनुच्छेद 315 से 323 में राज्य लोक सेवा आयोग की स्वतंत्रता शक्तियां तथा इसके गठन नियुक्ति उल्लेख किया गया है इसके एक अध्यक्ष व सात सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है इस प्रकार कुल सदस्य आठ हैं आरपीएससी RPSC की स्थापना अगस्त 1949 को हुई थी
राजस्थान लोक सेवा के आयोग के महत्वपूर्ण लिंक
RPSC News / Press Note
RPSC कोई भी सूचना या विज्ञप्ति या एडमिट कार्ड या रिजल्ट या परीक्षा तिथि और अन्य किसी भी सूचना के लिए एक प्रेस नोट जारी करती है जो कि यहां लिंक दिया जा रहा है इस लिंक से आप और किसी की किसी भी सूचना के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं आपको कम से कम दो-चार दिन में एक बार यहां से RPSC के इस लिंक को जरूर Open करके देख लेना चाहिए जो भी सूचना होती है इसी लिंक के माध्यम से एक Press Note को आप Download सकते हो !
RPSC News/ Press Note के लिए यंहा क्लिक करे
Apply online
आरपीएससी का कोई फॉर्म भरना है तो आप इस लिंक के माध्यम से भर सकते हो आपके द्वारा तमाम form Apply किए के लिए जो link होता है वही लिंक है आपको किसी भी प्रकार का Form जो आप RPSC में भरा जाता है वह इस लिंक के माध्यम से भरा जाएगा ! Apply online यंहा क्लिक करे
Exam.Centre Trace
आरपीएससी की परीक्षा चालू होने से पहले आप अपना परीक्षा कंहा पर होगी ये यह पता करने के लिए आप को इस लिंक पे जाना पड़ेगा ! आपको आपकी परीक्षा से कुछ समय पहले यह पता होना चाहिए कि आप का सेंटर कहां आया है इसलिए आप अच्छी तरह से तैयार हो जाओ और आपको पता लग जाएगी मुझे वहां पर जाना है इसलिए आपको एग्जाम Center का पता करने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हो! Centre Trace यंहा क्लिक करे
Recruitment Advertisements
यह आरपीएससी का बहुत ही महत्वपूर्ण लिंक है जहां से आपको यह पता चलेगा कि आरपीसी द्वारा यह विज्ञप्ति जारी की गई है यानी कि जो रपस्क के मद्यम से नौकरी का विज्ञापन निकला या जारी किया जाता वह यही लिंक हैं अतः आपको यह लिंक भी समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए ! Recruitment Advertisements यंहा क्लिक करे
RPSC Result
अभ्यर्थी को परीक्षा देने के बाद परीक्षा परिणाम का इंतजार रहता है परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों में बहुत ही उत्सुकता रहती है
आरसीसी का किसी भी परीक्षा का रिजल्ट आप यहां से इस लिंक के माध्यम से देख सकते हैं आरपीएससी द्वारा तमाम परीक्षा आयोजित की जाती है जिसका रिजल्ट है जो वह आप यहां से आराम से देख सकते हैं !
RPSC Result यंहा क्लिक करे
Interview
आरपीएससी के द्वारा विद्यार्थियों के लिए कोई निर्देशन साक्षात्कार लेटर कथा कोई सर्टिफिकेट इन सबके लिए आप इस लिंक का प्रयोग कर सकते हैं यंहा क्लिक करे
Download
यहां पर कुछ डाउनलोड लिए महत्वपूर्ण लिंक दिए हुए हैं जिसमें से आप क्लिक करके आप आसानी से डाक्यूमेंट्स पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं
syllabus – यंहा क्लिक करे
आरपीएससी द्वारा जिन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है उनका पाठ्यक्रम आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं
Mock Test– यंहा क्लिक करे
जो परीक्षाएं आयोजित की जाती है उनके लिए मॉक टेस्ट का जो डाउनलोड करना चाहते हैं यहां से डाउनलोड कर सकते हैं
Answerkeys – यंहा क्लिक करे
जो अतिथि द्वारा एक परीक्षा आयोजित की जा चुकी है उनकी जो उत्तर कुंजी है वह आप यहां से इस लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं
Previous Question Paper Section – यंहा क्लिक करे
Rpsc द्वारा जो परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है उन सभी परीक्षाओं के प्रश्न पेपर आपके यहां से डाउनलोड कर सकते हैं
ये भी देखे
AIIMS Recruitment 2019: नर्सिंग ऑफिसर के लिए करे आवेदन कुल पद 530